Loading

Loading

Positive Thoughts

  1. Always laugh when you can. It is cheap medicine. जब भी हंस सको हंसो. यह एक सस्ती दवा है.
  2. आत्मा अकेले आती है और अकेले चली जाती है, उसका साथ कोई नहीं देता है। परिवार, रिश्तेदार, दोस्त, सब यही छूट जाते हैं। इसलिए हमे ज्यादा मोह में नहीं फसना चाहिए, मोह पुनर्जन्म का कारक होता है, हमे आसक्ति रहित भाव से रिश्ते निभाने चाहिए, और हर समय निष्काम भाव से भक्तवत्सल भगवान को याद करना चाहिए। ।। नारायण नारायण ।।
  3. As soap is to the body, so laughter is to the soul. जैसे साबुन शरीर के लिए है, वैसे हंसी आत्मा के लिए है.
  4. वृक्ष के नीचे पानी डालने से ऊपर वाली पत्तियों तक भी पानी पहुंच जाता है, उसी प्रकार प्रेम पूर्वक किए गए कर्म परमात्मा तक पहुंच जाते हैं। सेवा सभी की करे मगर आशा किसी से भी ना रखें, क्योंकि सेवा का सही मूल्य भगवान ही दे सकते हैं इंसान नहीं। ।।नारायण नारायण।।
  5. If Laughter cannot solve your problems, it will definitely DISSOLVE your problems; so that you can think clearly what to do about them.            यदि हंसी आपकी समस्या सॉल्व नहीं कर सकती, तो निश्चित रूप से ये आपकी समस्या डीजौल्व कर देगा; ताकि आप साफ-साफ़ सोच सकें कि उनके बारे में आपको क्या करना है.
  6. रास्ता पूछने में शर्म महसूस नहीं करना चाहिए यारो, क्या पता जहाँ आप खड़े हैं मंजिल का रास्ता वहीं से जाता हो..!!
  7. हमें हर संबंध को समय देना चाहिए,क्या पता कल हमारे पास समय हो पर संबंध ना हो।
  8. If you’re reading this…Congratulations, you’re alive. If that’s not something to smile about, then I don’t know what is. यदि आप ये पढ़ रहे हैं तो बधाई हो , आप जीवित हैं। अगर मुस्कुराने के लिए ये एक कारण नहीं है तो मुझे पता नहीं क्या है।
  9. मैं चाहता हुँ कि हममे किसी प्रकार की कपटता, कोई दुरंगी चाल न रहे, कोई दुष्टता न रहे। मैं सदैव प्रभु पर निर्भर रहा हुँ- सत्य पर निर्भर रहा हुँ जो की दिन के प्रकाश की तरह उज्जवल है। मरते समय मेरी विवेक बुद्धी पर ये धब्बा न रहे कि मैने नाम या यश पाने के लिये ये कार्य किया। दुराचार की गंध या बदनियती का नाम भी न रहने पाए। किसी प्रकार का टाल मटोल या छिपे तौर पर बदमाशी या गुप्त शब्द हममे न रहें। गुरू का विषेष कृपापात्र होने का दावा भी न करें। यहाँ तक कि हममें कोई गुरु भी न रहे।
  10. साहसी बच्चों, आगे बढो- चाहे धन आए या न आए, आदमी मिलें या न मिलें, तुम्हारे पास प्रेम है। क्या तुम्हे ईश्वर पर भरोसा है ? बस आगे बढो, तुम्हे कोई नही रोक सकेगा। सतर्क रहो। जो कुछ असत्य है, उसे पास न फटकने दो। सत्य पर दृण रहो तभी हम सफल होंगे शायद थोङा अधिक समय लगे पर हम सफल होंगे। इस तरह काम करते जाओ कि मानो मैं कभी था ही नही। इस तरह काम करो कि तुम पर ही सारा काम निर्भर है। भविष्य की सदी तुम्हारी ओर देख रही है- भारत का भविष्य तुम पर निर्भर है। काम करते रहो.
  11. Let us make one point, that we meet each other with a smile, when it is difficult to smile. Smile at each other, make time for each other in your family. चलिए एक काम करते हैं , जब मुस्कुराना मुश्किल हो तब हम एक दुसरे से मुस्कुराते हुए मिलें।  एक दुसरे पर मुस्कुराओ , अपने परिवार में एक-दुसरे के लिए समय निकालो।
  12. यदि किसी व्यक्ति के पास अच्छे चेहरे के इलावा सभी चीजें निर्गुणी है उस व्यक्ति से कुरूप व्यक्ति इस दुनिया में दूसरा और कोई भी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *